बेटियां बेटियां होती घर समाज की धड़कन , हर पल खिलता इनसे घर गुलशन , समाज की बागडोर थामे बनती कुल की हरदम शान, इनको कभी पराया न समझना ,है यह तो हम सबकी जान !! इन्हें बस जरुरत प्यार व् विश्वास की , मत समझना इन्हें बोझ अपने समाज की , वक़्त के साथ इन्हें भी सिखाएं दौड़ने की , दहेज़ के दानवों से बचाकर रखो अपनी लाडली को ! बुढ़ापे का सहारा होती बेटियां , सुख दुःख में सहारा होती बेटियां , परिवार के दुःख में दुखी होती बेटियां , अपने गम छुपाकर सदैव हँसाती बेटियां ! बेटी दिवस पर हम सब को बधाई !!
Posts
Showing posts from September, 2012
- Get link
- X
- Other Apps
ख़ामोशी प्रकृति की देख अजब पहेली , जिसकी न संग कोई सहेली , धूप छाँव संग नित्य खेली , फिर भी जाने क्यूँ है अकेली ! भोर की बेला या दोपहर की चुभन , साँझ की लाली या रात काली इस गगन , प्रकृति की ख़ामोशी से रुकी धड़कन , मायाव्यी लगते अब इसके हर उपवन ! उदासी व् क्रुन्दन का माहोल से होती भोर बेबसी का आलम छाया हर छोर मंजिलो की तलाश में भटकता मुसाफिर शुष्क भावनाओं की बढती भीड़ चारों ओर ! कभी हंसती थी इसकी डाली डाली , चारो ओर फैली रहती खुशहाली , अब देखो विपदाओं से है बदहाली , इंसानियत का कत्ल हो रहा गली गली ! कहीं मजहबी दंगे तो कही रोटी की लूट , अमानवीय मूल्यों पर चढ़ रही युवा पीढ़ी की भेंट , शिक्षा या रोजगार आरक्षण बनाम अत्याचार का बढ़ रहे रेट, खामोशियों से न भरें इस बढते भ्रस्टाचार से ग्रसित लोगों के पेट !
- Get link
- X
- Other Apps
संघर्ष जीवन की लहरों पर अडिग बनना होगा चट्टान सा , वक़्त के थपेड़ों को सहर्ष स्वीकारना होगा , जीवन के संघर्ष को झेलना होगा बन विराट समुद्र सा , वक़्त पर लेने होंगे कुछ उन्नत निर्णय जीवन पथ के अदृश्य मोड़ पर बढना होगा बादलो सा , वक़्त के दिए जख्मों को भुलाकर बढ़ना होगा , जीवन दृष्टीकोण बदलकर नवजीवन की ओर इन्द्रधनुष सा !!
- Get link
- X
- Other Apps
मेरी पहचान है हिंदी हर्षित करती ह्रदय हिंदी , हल्की न समझना हँसती हिंदी , हिमालय पर हिम समान हिंदी , झर -झर बहती घर -घर हिंदी , अंग्रेजी को हाँका करती हिंदी , ह्रदय को विराट करती हिंदी , सब भाषाओ से सरल हिंदी , देश प्रेमियों को भाये हिंदी हमारा सम्मान है हिंदी , अपने व्यवहार में लाओ हिंदी , सब भाषाओँ का सम्मान पर स्वाभिमान हिंदी , हिंदी दिवस पर न करो अपमान कहती हिंदी , मूल अपना पहचान बोलो बस आज केवल हिंदी , लीडरों ,वक्ताओं से है विनती केवल अपनाओ हिंदी, विदेश में माना पहचान अंग्रेजी पर संस्कृति है हिंदी , याद रखें सदैव हिन्दुस्तान की पहचान है हिंदी, आओ मिलकर हम सब कहें मेरी पहचान है हिंदी !!
- Get link
- X
- Other Apps
दो सखा गूंगापन और एकाकीपन चल रहे संग संग आत्मा की लहरियां और शब्दों के मोती चल रहे संग संग ह्दय की तस्वीरें और कागज पर लेखनी रहती संग संग आपहिज तन और स्वालंबी मन चल रहे संग संग जीवन की शून्यता और खोखली मुस्कराहट रहती संग संग सपनो के झरोखे और वर्तमान का संघर्ष रहते संग संग नयनो के अश्रु और यादों का सागर रहते संग संग ईर्ष्यालु प्रवृति और परस्पर प्रतियोगी रहते संग संग !
- Get link
- X
- Other Apps
आस मेरे मन की...... अपने आदर्शों से दूसरों के स्वाभिमान न कुचलना , अपने सोच की धरोहर से दूसरों को अपमानित न करना , अपनी बातों की महिमा में दूसरों का तिरस्कार न करना , अपनी संकुचित मानसिकता से दूसरों का हृदय अवसादित न करना ! अपनी आजादी के लिए दूसरों को पराधीन मत करना , अपना शीश के अहंकार में दूसरों के शब्दों की अवहेलना न करना , अपने मन के भाव खिलाने में दूसरों के मन को मत रौदना , अपने तन के घाव भरने के लिए दूसरों को घाव न देना ! अपने बोझिल चिन्तन से दूसरों को हतोसाहित न करना , अपने बंजर धरती के रंज में दूसरों को रंज मत देना, अपने पत्थर दिल से दूसरों को प्रताड़ित न करना , अपने मन को विशाल बनाकर समाज कल्याण में तत्पर रहना !
- Get link
- X
- Other Apps
सदैव मिलन -जुदाई जीवन के अटूट सत्य सदैव , सुख -दुःख जीवन के दो प्रेरक पन्ने रखे याद सदैव , जीवन - मरण जीवन चक्र के अडिग नियम हैं सदैव , उम्मीद - प्रसन्नता डगर है अनमोल ,निभाहो इन्हें सदैव , वक्त की सौगात हैं ये मोती ,सहर्ष स्वीकार करो सदैव, पल -पल में तर्क कर अमूल्य समय को संभालो सदैव , मिलन की मृगतृष्णा में जुदाई का भ्रम से बचो सदैव, सुख की लालसा में दुखियों से छल कपट न करना सदैव , जीवन में सत्कर्म -मरण में मोक्ष का ध्येय हो सैदेव , उम्मीद का दीप व् प्रसन्नता की बाति लाती मधुरता सदैव !!
- Get link
- X
- Other Apps
सफरनामा (भाई को समर्पित ) जीवनसंध्या में आज फिर याद आ गया बचपन कुछ स्याह ,कुछ धूमिल सपनो में डूबा चितवन तेरा साथ क्या छूटा , टूट गया मन दर्पण , तस्वीर में छिप गया और छलकते रहते हरदम नयन लहू का रूह से पुकार है अनमोल , गमो के सागर में ही तो इनका मोल , बीते वक़्त की भाँती कडवे इसके बोल , मौत के फरिस्तों के हृदय पट भी देता यह खोल ! वक्त के हासिये में छूट जाते हैं वो अनमोल पल रह जाते हैं बस अवसादों से भरे मन की हलचल जिन रस्तों में गूंजती थी उसकी मधुर बोलचाल आज अम्बर पर खामोशियाँ और ठहरे हुए हर ताल ! समय ने करवट बदली ..फिर आ सामने खड़ा वह आया जीवन की घुटन भरे अहसासों में बन वह मधुर साया अपने मीठे बोलों से ,बन जीवन उथान के अनमोल विश्वास काया वह भी अब क्यूँ खुली आँखों का वह सपना बन बिछड़ गया !!
- Get link
- X
- Other Apps
कशमकश स्वागत था जिनका रुपहले धूप में , उन्हें वक्त के साथ अँगार बनते पाया ! भावों के साथ हुयी नाइंसाफी में , जंजीरों में शब्दों को जकड़ा पाया ! जीवन की मखमली घास की बगिया में , रिश्तों को कीकड़ सी चुभन पाया ! सकूं थी जिनकी बातो और वादों में, रंजिशों के जुल्म का दरख्त पाया ! भरोशा था हरदम जिनके अस्तित्व में , उनको शोहरत के बाजार में नीलम होते पाया ! रूहानियत के आंसुओं के सैलाब में , नरगिसी सपनों को ही बिखरा पाया ! अजनबी सा इस फूलों के चमन में , खुशबुओं का कुटिल व्यापारी बनता पाया ! अब रंजो गम नही उन अहसासों में , जिन पर रूह ने तेरा आशियाना बिखरा पाया !!
- Get link
- X
- Other Apps
प्रहरी धरती की इस विराट नगरी में अडिग खड़ा रहता सदैव प्रहरी पहाड़ों व् कन्दराओं में खड़े साये आतंकी मौसम की जटिलता को सहर्ष स्वीकारे प्रहरी मानवतावाद व् देश प्रेम तो दिखता इसमें हर घड़ी आतंकी आक्रमण हो यदि कहीं सीने पर हँस कर खाता वह गोली कुदरत की मार गर पड़े समाज पर कभी फिर करता पहरेदारी बन अडिग प्रहरी कर्तव्य पथ पर सदा बढ़ता प्रहरी देश सुरक्षा में समर्पित रहते ये सदा समाज की कृपा दृष्टी को तरसते ये प्रहरी वीरगति के बाद मिलती इनको ख्याति नही पहचान उसकी जब तक नही पहुंचती अर्थी इन्हें तो बस चाहत हमारे प्रेम व् प्रोत्साहन की अपनी माँ का आँचल छोड़कर जाना आसन नहीं अपनी बहिन का स्नेह को ठुकराकर जाना सरल नहीं अपनी हमदम का साथ भुलाकर जाना आसन नही अपनी मात्रभूमि पर जान न्योछावर करना आसन नहीं भावनाओं को कर ह्रदय में कैद फ़र्ज़ निभाता प्रहरी ...
- Get link
- X
- Other Apps
पश्चाताप मन की कुंठाओं के बढ़ते अवसाद में मनुष्य करता नित्य दिन कुछ गलतियाँ अपने उग्र स्वभाव के आगे तुछ हो जाती मनुजता जब असहाय हो वेदना भेद जाती हृदय को तब उन रिसते नासूरों से उठता है पश्चाताप निश्चल आँसू तब भिगो जाते सारे चितवन को पश्चाताप के डोर थामे तब क्षमादान माँगती आत्म साक्षात्कार जब हो जाये देवतुल्य अमृतधारा बन जाती हैं पश्चाताप के भाव विवेक खोती चिंतनधारा पर वैकुंठधाम यह पश्चाताप हर पल बढ़ते वैर वैमनस्य पर लगाता सदा विराम !