मेरी पहचान है हिंदी
हर्षित करती ह्रदय हिंदी ,
हल्की न समझना हँसती हिंदी ,
हिमालय पर हिम समान हिंदी ,
झर -झर बहती घर -घर हिंदी ,
अंग्रेजी को हाँका करती हिंदी ,
ह्रदय को विराट करती हिंदी ,
सब भाषाओ से सरल हिंदी ,
देश प्रेमियों को भाये हिंदी
हमारा सम्मान है हिंदी ,
अपने व्यवहार में लाओ हिंदी ,
सब भाषाओँ का सम्मान पर स्वाभिमान हिंदी ,
हिंदी दिवस पर न करो अपमान कहती हिंदी ,
मूल अपना पहचान बोलो बस आज केवल हिंदी ,
लीडरों ,वक्ताओं से है विनती केवल अपनाओ हिंदी,
विदेश में माना पहचान अंग्रेजी पर संस्कृति है हिंदी ,
याद रखें सदैव हिन्दुस्तान की पहचान है हिंदी,
आओ मिलकर हम सब कहें मेरी पहचान है हिंदी !!