संघर्ष 

जीवन की लहरों पर अडिग बनना होगा चट्टान सा ,
वक़्त के थपेड़ों  को सहर्ष  स्वीकारना होगा ,
जीवन के संघर्ष  को  झेलना होगा बन  विराट समुद्र  सा ,
वक़्त  पर लेने होंगे  कुछ उन्नत  निर्णय 
जीवन पथ के अदृश्य  मोड़ पर बढना होगा  बादलो सा ,
वक़्त के दिए जख्मों को भुलाकर बढ़ना होगा ,
जीवन दृष्टीकोण  बदलकर  नवजीवन  की ओर इन्द्रधनुष  सा !! 

Popular posts from this blog