इमानदारी जहाँ रोती हो ,
बईमानी जहाँ हँसती हो ,
वहाँ लोकतंत्र का मोल नहीं ,
भ्रष्टाचार जहाँ फलता हो !
________सुनीता
__________________________

असल मित्र वही सच्चा जो प्रभू मन भाए !
शेष जगत में सब कुछ मिथ्या जो मन भरमाए !!
______________सुनीता शर्मा
_____________________________
आँसू मन के मोती हैं ...यूँही नहीं बहा करते ,
जीवन के सच्चे साथी ...यूँही नहीं छूटा करते ,
बीमार आंखो में न आते कभी आँसू क्यूंकि ,
आँखो का यह श्रृंगार हर किसी को नहीं मिला करते !
**********सुनीता शर्मा 
_____________________________
देश में इंसानियत का सुंदर् गुलशन हो ,
अमन चैन से हर ओर महकता उपवन हो ,
त्योहारो की रौनक बढ़ेगी तभी जब ....
दूर दूर तक रोता हुआ न कोई आंगन हो !
_______________सुनीता शर्मा
__________________________

विचार प्रवाह रुक नहीं सकता ,
पंछी उड़ना भूल नहीं सकता ,
लाख फंसे भवर में कश्ती ....
ईमान क़ा असूल बदल नहीं सकता !
`-सुनीता शर्मा
_____________________

दुख होता है जब नाम ही परेशानी का सबब बन जाए ,
कठिन तपस्या उन्नति में कंटक का सबब बन जाए ,
मुश्किलों से लड़कर करी थी जिस मंज़िल को हासिल ..
आज वही चंद लोगों की आंखो की किरकिरी बन जाए !
__________________सुनीता शर्मा
_________________________________

अहं की दीवारें बढ़ा रही ...हक़ीक़त में दूरियाँ ,
नफरत की मीनारें हैं... सियासत की मजबूरियाँ,
पाक .....तेरी हक़ीक़त से सारा जहाँ है वाकिफ ...
तुझे हटना ही होगा सरहद से ..जहाँ तू है नापाक काबिज !
_____________________'सुनीता शर्मा
____________________________________


अहं की दीवारें बढ़ा रही हक़ीक़त में दूरियाँ ,
नफरत की मीनारे तेरी सियासत की हैं मजबूरियाँ ,
दोस्त तेरी फितरत से हम सब हुए वाकिफ ...
अब वक़्त आ गया है दुरुस्त होंगी तेरी खामियाँ !
__________________सुनीता शर्मा "गाज़ियाबाद"

**************************************
aham ki deewarein badha rahi haqiqat mein dooriyan,
nafrat ki meenarein teri siyasat ki hain majbooriyan ,
dost teri fitrat se ham sabhi huye vaqif......
ab vaqt aa gaya hai durust hongi teri khamiyan .
___________________sunita sharma


____________________

आदमी ने ही आदमी बांट दिये हैं 
अमन के फूल काट दिये हैं 
जात पात और धर्म की दीवारों ने ...
अपने  अपने स्वार्थ छांट लिये हैं !
_____________ सुनीता शर्मा












Popular posts from this blog