यातायात जाम
_____________
दुनिया के जामनगर में
चारो तरफ भीड़ ही भीड़
सड़क और सड़कों को
जोड़ती सड़कें चलती
अंतहीन सफर पर
जहाँ आदमी की मात्र
पहचान बस ...वाहन
रेंगती - हॉर्न बजाती
असंख्य छोटे- बड़े वाहन
अपनी बनावट पर इतराते
फिर अपनी अमीरी पर
ऐंठते -धकेलते ठेंगा दिखाते
जीवन पथ पर बढ़ते ये मुसाफिर
मशीनी युग के अजीब दीवाने
जहां हर शक्स कैद होकर
इसकी तृष्णा संसार में
इतना उलझ चुका है
हर घर के हर व्यक्ति
चाहने लगा एक वाहन
समाज पर प्रभाव दिखाने
भीड़ बढ़ाने जाम लगाने
क्योंकि वाहन मोह को
भोग रहा है ढ़ो रहा है
गाली- गलौच के बोझ को
असमय मृत्यु के खौफ को
जिसको देख रहा निसदिन
जाम को पचाने की आदत ने
सिखा दिया आदमी को पचाना
समय की सभी अनियमित को
जिसमें हर रोज एक नया जीवन को
मजबूरी में जीते हैं नासमझ लोग ।
___________सुनीता शर्मा

Popular posts from this blog