चीनी हुयी फीकी
हमको आपको मधुमेह हो न हो
जेब में नोटों की भरमार हो न हो
सरकार देखिये कितनी फिक्रमंद है
आपको मधुमेह से बचा रही है
भारत समस्त विश्व में मीठा देश
मिठाईयों से देता सबको शुभसंदेश
चीनी को दी है महंगाई की सौगात
करिए सभी इस परिवर्तन का सुस्वागत
मधुमेह सम्पन्न देश से कुविख्यात
चीनी महँगी हुई , होगी अब नई शुरुवात
जीवन में इस कृत्रिम मिठास को भूलें
मानवतावाद की मिठास हर दिल में घोलें
मीठे बोलों से कर दिन की मधुर शुरुवात
फीकी चाय मीठे वचन में अंतर जान
रसगुल्ले रह जायें फीके तो नहीं कोई बात
मधुमेह के जंजाल से पा लो अब निजात
सभी सम्मानित प्रेरको को सादर नमस्कार !