आखिर क्यूँ ?
हुकुमरानो के तोहफों में रोज क्यूँ इजाफ़ा हो रहा ?
मुफलिसी में इंसान रोज भूख से क्यूँ बेजार हो रहा ?
दिलों में स्नेह ,त्याग ,सेवा भाव क्यूँ समाप्त हो रही ?
मशीनों की जगह आज भी मजदूर सामान क्यूँ ढो रहा ?
वाहनों की भरमार में दिनों दिन क्यूँ जाम बढ़ रहा ?
देश में दिनों दिन अनेकॉनेक समस्यां क्यूँ रोज बढ़ रही ?
कहीं पर हिंसा कहीं पर मौत का मंजर क्यूँ दिख रहा ?
अजब शियासत है ईश्वर की ,जख्मों पर लोगों के नमक क्यूँ छिडक रहा ?
भूख से बिलखते बचपन पर मुरलीधर की धुन क्यूँ कर्कश लग रही ?