असली संत 

जीवन की टेढ़ी मेढ़ी पगडंडी ,
सत्संग और संस्कारों से निभती ,
संतों की कुशल परख वाणी ,
मृगत्रिश्नाओ के भवर से हमे बचाती !

फरेबियों व् पाखंडी से भरा संसार ,
भगवा चोला धारण क़र रहे अत्याचार ,
हनुमान का सा रूप धर करते प्रहार ,
संत रूपी माणिक ही करेंगे सदा उद्धार !

भगवा चोले के आडम्बर से बचना होगा ,
देख परख कर निज संत चुनना होगा ,
दुआओं में असर जिनके उनसे जुड़ना होगा ,
भेड़ चलन से बचकर अपना मार्ग ढूंढना होगा !


Popular posts from this blog