फुलेरा दूज
आओ देखो फाल्गुन आया संग फुलेरा दूज लाया
राधा कृष्ण के मिलन दिवस पर हर युगल मुस्कराया
कर दो सभी अपने जीवन से दूर गमगीनियों का साया
शुभ नक्षत्रों की शुभ उर्जा से युगलों को मिलती रहे मधुर छाया !
सकरात्मक चिन्तन का अब जग में प्रवाह हो ,
हर उर में प्रेम अपनत्व की भावना का संचार हो ,
शुभ नक्षत्रों का सभी युगलों को आशीर्वाद प्राप्त हो ,
खुशियों का हर घर उपवन आबाद हो !
फाल्गुन आया देखो सारा जग हरसाया ,
राधा कृष्ण के मिलन रुत से हर फूल मुस्कुराया ,
शुभावसर पर होता धरा गगन का मिलन ,
गन्धर्वों व् गोपियों ने भी की थी फूलों की बरसात इस दिन !
प्रेम रहे सभी युगलों में ताउम्र अमर
हाथो में हाथ लिए बढ़े वे सदा कर्तव्य पथ पर
सृष्ठी के उर्जा का होता रहे हर उर में संचार
राधा कृष्ण का आशीर्वाद मिलता रहे उन्हें जीवन भर !