रिश्ते और रेत
रेत और रिश्ते
दोनों आधार
दोनों प्रहार
आधार बने
जीवन संचार
सुगंधित पुष्प
प्रहार बने
रिसते घाव
घाव रुलाते
संजीवनी भी
जहरीली भी
हरियाली भी
मरुस्थली भी
रिश्ते सत्य
रेत कट्टू सत्य
रेत और रिश्ते
दोनों आधार
दोनों प्रहार
आधार बने
जीवन संचार
सुगंधित पुष्प
प्रहार बने
रिसते घाव
घाव रुलाते
संजीवनी भी
जहरीली भी
हरियाली भी
मरुस्थली भी
रिश्ते सत्य
रेत कट्टू सत्य