आएँ   माँ शारदे को नमन  करें ,
सुंदर भारत का अब निर्माण करें ,
ज्ञानगंगा की धाराएं बहे  अब  चहूँ  दिशा  ,
आयें  सब मिलकर सार्थक प्रयत्न  करें !

दुखो  का अब अंत हो , मन सबका आनन्दित हो !
राग द्वेष  से और  पतन न हो , उम्मीदों  का  ऐसा  उपवन हो !

नयी  आशाओं  का  आह्वान  करें !
माँ  शारदे  का  सभी  आदर करें !!
**************************************************************************************
आप सभी स्नेही स्वजनों व् आदरणीय प्रेरको को बसंत पंचमी की सादर  बधाईयाँ !

Popular posts from this blog