दोस्ती
दोस्ती बनाने वालों की भीड़ अनन्त
दोस्ती निबाहने वालों की खोज कठिन
दोस्ती बिगाड़ने वालों की भीड़ अनन्त
दोस्ती निबाहने वाले किरदार कम
दोस्ती के नाम पर उपहासी अनन्त
दोस्ती निबाहने वाले अब हो गए खत्म
दोस्ती के नाम पर आडम्बरी अनन्त
दोस्ती के रोशन नाम हो गए कहीं गुम
दोस्ती के नाम पर बढ़ रहे फरेबी अनन्त
दोस्ती की चाह में राह भटक न जाना कभी तुम !
दोस्ती बनाने वालों की भीड़ अनन्त
दोस्ती निबाहने वालों की खोज कठिन
दोस्ती बिगाड़ने वालों की भीड़ अनन्त
दोस्ती निबाहने वाले किरदार कम
दोस्ती के नाम पर उपहासी अनन्त
दोस्ती निबाहने वाले अब हो गए खत्म
दोस्ती के नाम पर आडम्बरी अनन्त
दोस्ती के रोशन नाम हो गए कहीं गुम
दोस्ती के नाम पर बढ़ रहे फरेबी अनन्त
दोस्ती की चाह में राह भटक न जाना कभी तुम !