शिक्षण क्षेत्र व् लेखन क्षेत्र के मध्य अन्तर्द्वन्द को भावों में उतारने का पर्यास !

जीवन अजीब
उदासीन यादों
की अनचाही अग्नि
जिसके धुंए
की घुटन
ताउम्र पीछा
करती रुलाती
करहाती पर चिता
का इन्तजार
करती एक
अहसास सी ....
नयी चेतना
की अलख
कोहरे सी
अंतहीन निशब्द
अनन्त की तलाश
भटकती रूह
अंतहीन बेपरवाह
सपनो की उड़ान ......!!
 

Popular posts from this blog