1. फायकू
पतझड़ भर निहारती रही
आयेगा बरसाती मौसम
तुम्हारे लिये
_______________________
2. फायकू
आयेगा बरसाती मौसम
तुम्हारे लिये
_______________________
2. फायकू
आंसुओं को पौंछ डाला
और हंसती रही
तुम्हारे लिए
___________________
3 जीवन संग्राम लड़ेंगे अब
तुम्हारे लिए
और हंसती रही
तुम्हारे लिए
___________________
3 जीवन संग्राम लड़ेंगे अब
ऊँचाई छूना है
तुम्हारे लिए
___________________
4 अधरों की मुस्कान बने
जीवन के पल
तुम्हारे लिए
__________________
5 दिलों की प्रेम सरिता
निर्मल धारा बनेगे तुम्हारे लिए