प्रेम 
प्रेम करुणा का सागर ,
प्रेम गंगा सा पावन ,
प्रेम एक अनंत गागर ,
प्रेम भावों का आँचल ,
प्रेम अबोध सा बालक ,
प्रेम मृग सा चंचल ,
प्रेम चंदा सा शीतल ,
प्रेम अश्रु  की धार ,
प्रेम जीवन श्रृंगार ,
प्रेम बड़ा ही मनभावन ,
प्रेम सृष्टी का आधार !!

करवाचौथ के पावन  अवसर पर सभी को बधाईयाँ !

Popular posts from this blog