आयें दहेज़ लोभियों को परिभाषित करें
द --------- दरिन्दे व् अभिशाप हैं समाज पर ऐसे लोग ,
हे --------- हैवानियत बरसाते हैं बहुओं पर ऐसे लोग ,
ज ---------जहरीले विकृत परिवार में दिखेंगे ऐसे लोग ,
लो --------लोग वर पक्ष के वधु पक्ष से धन- मान हडपने वाले लोग ,
भी --------भीषण कुंठित मानसिकता वाले क्रूर व् रूखे लोग !
यों -------योजनाबद्ध तरीके से करते हैं वध बेटियों का ऐसे लोग !
दहेज़ लोभियों को पहचाने और अपनी बेटियों का जीवन बचाएँ !