अज़ब-गज़ब  

आसमां में उड़ते पंछियों की उड़ान ,
आसमां  में एक साथ  उड़ना इनका ज्ञान ,
नित्य नवीन तस्वीरों से बढ़ाते आसमां की शान ,
इनका जोश और एकता है इनकी पहचान !

धरती पर इंसान की उलटी है पहचान ,
अपने समाज में ही फैलाते भेदभाव की झूठी आन .
नित्य नवीन आडम्बरों से रिस्ते धरती माँ के घाव ,
इनकी ईर्ष्या और  रंजिशें बन गयीं आज इनकी शान ! ११/१०/२०१२ 

Popular posts from this blog