तेरा चेहरा 

मेरी आँसू भी तेरा यह चेहरा 
मेरी खुशी भी तेरा यह चेहरा 
ज्योतिर्पुंज  भी तेरा यह चेहरा 
उपवन  की हरियाली  भी  तेरा यह चेहरा 
नदियों की स्वरांजली भी तेरा यह चेहरा 
उदासी में खुशहाली भी तेरा यह चेहरा 
भीड़ में गुमसुम सी गली तेरा यह चेहरा 
मुझे समझने वाला भी तेरा यह चेहरा 
मेरे अन्धयारे  का उज्यारा  तेरा यह चेहरा 
बोझिल सांसों की नरमी में तेरा यह चेहरा 
मेरे गीतों में भी तेरा यह चेहरा 
अश्रुधार में भी तेरा यह चेहरा 
हौसलों की उड़ान बढ़ाता तेरा यह चेहरा 
साईनाथ की सौगात है तेरा यह चेहरा !!


Popular posts from this blog